नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (vizag) में हिंदुस्तान शिपयार्ड (hindustan shipyard) में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है और एक क्रेन के गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। शिपयार्ड में भारी-भरकम क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई, जिसका वीडियो सामने आया है। बचाव और राहत अभियान के तहत मलबे में फंसे कुछ लोगों को बचाया गया।

मरम्मत के बाद हो रही थी जांच
पुलिस ने बताया कि क्रेन की मरम्मत हुई थी और हादसा उस वक्त हुआ जब अधिकारी और ऑपरेटर उसकी जांच कर रहे थे। हादसे में कई लोग दब गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में कई लोग घायर हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

हरकत में आया प्रशासन
हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर और शहर के पुलिस आयुक्त को क्रेन दुर्घटना की घटना में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।