अमेरिकी विश्वविद्यालयों में चीनी छात्रों के पढ़ने पर लगाएगा रोक


वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि वे अमेरिका की ओर से हांगकांग को दिए गए कई विशेषाधिकार छीन लेंगे. उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल हब पर नियंत्रण को लेकर बीजिंग के उकसावे पर गुस्सा हो रहे अमेरिकी विश्वविद्यालयों के चीनी छात्रों को रोका जाएगा. एक दिन की ठोस कार्रवाई में अमेरिका और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हांगकांग के लिए लाए जा रहे एक विवादास्पद नए कानून पर चिंता जताई. बीजिंग पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस चर्चा का विश्व निकाय में कोई स्थान नहीं था.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में पूर्व ब्रिटिश कॉलोनी के स्पेशल ट्रीटमेंट को लेकर चीन पर हमला करते हुए कहा, “यह शहर की पुरानी और गर्व की स्थिति को कम कर रहा है.” ट्रंप ने कहा कि “यह हांगकांग के लोगों, चीन के लोगों और वास्तव में दुनिया के लोगों के लिए एक त्रासदी है.”

ट्रंप ने यह भी कहा कि वे विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ अमेरिका के संबंधों को समाप्त कर रहे हैं. उन्होंने डब्लूएचओ पर कोरोना वायरस संकट के प्रबंधन में चीन समर्थक और पूर्वाग्रही होने का आरोप लगाया.