लखनऊ: लक्ष्य युथ टीम ने लक्ष्य युथ कमांडर सुशील कुमार के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस लखनऊ के गांव बीरमपुर में बड़ी धूम धाम से मनाया और दिल्ली की गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए एक कैंडल मार्च भी निकाला |

इस अवसर पर लक्ष्य कमांडरों ने आजादी के नायकों के बलिदान की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आजादी मात्र मुट्ठी भर लोगों को ही नहीं मिली है। यह आजादी देश के प्रत्येक नागरिक को मिली है | इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सब की है |

इसके साथ साथ लक्ष्य कमांडरों ने जोर देते हुए कहा कि बहुजन समाज को जातिवाद के आतंकवाद से मुक्ति मिलनी चाहिए, उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि आज भी इतने बड़े समाज की सामाजिक व आर्थिक स्थिति दयनीय है जहाँ जातीय ऊंचनीच, महिलाओं का बलात्कार, मुट्ठी भर लोगों की दबंगई और हुक्मरानों की बेबसी बरक़रार है इसके निवारण के लिए कोई चर्चा नहीं हो रही है |

वैसे तो जातीय घटनाये दिन प्रति दिन होती रहती है लेकिन कुछ ही खबरों में आ पाती है, हाल ही में घटित जातीय उत्पीड़न का एक बड़ा उदाहरण दिल्ली की मासूम गुड़िया है। उससे पहले हाथरस की बेटी का उदाहरण हम सबके सामने है जहाँ दबंग की दबंगई, शासन प्रशासन की लाचारी साफ दिखाई दी थी। लक्ष्य कमांडरों ने हुक्मरानों से प्रश्न करते हुए कहा कि आखिर यह सब कब तक |

लक्ष्य की महिला कमांडरों ने समाज के युवाओं से आवाह्न करते हुए कहा कि बहुजन समाज के युवाओं को बहन बेटियों के सम्मान में आगे आना होगा।तभी हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रह सकेंगी।

लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, विजय लक्ष्मी गौतम, राजकुमारी कौशल, नीलम चौधरी, अनीता गौतम, रागनी चौधरी, प्रीति गौतम, मधु गौतम, विमलेश चौधरी, सुमन बौद्ध, रूबी आर्या व लक्ष्य युथ कमांडर शैलेन्द्र आर्या, रवि चौधरी, विनय प्रेम, ऋषभ, श्रवण कुमार, धर्मराज, एस पी कौशल ने हिस्सा लिया।

व्यवस्थापक व सहयोगी रहे हेमेंद्र कुमार गौतम, सुशील सिंह, विपिन कुमार, शेर बहादुर, रामजीवन, गंगा प्रसाद, ज्ञानेंद्र गौतम, प्रदीप चौधरी, शैलेन्द्र कुमार शिवम कुमार, आकाश कुमार गौतम, माया देवी, ज्योति कुमारी, रीता कुमारी, सरस्वती देवी, नैंसी कुमारी, राहुल सैनी, रोहित गौतम |