लखनऊ: आलू, प्याज और दाल के बढ़े दामों से आम जनता को राहत देने के लिए अब योगी सरकार खुद मैदान में उतरी है. प्रदेश सरकार ने आम जनता को इन वस्तुओं को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने का फैसला किया है.

बाजार भाव से 25 फीसदी कम होगी क़ीमत
प्रदेश सरकार शनिवार से मोबाइल वैन के जरिए जनता को सस्ती दरों पर आलू और प्याज बेचेगी. सरकार का इरादा सस्ते दामों पर जनता के लिए दाल उपलब्ध कराने का भी है. आलू, प्याज और दाल सरकार बाजार भाव से 25 फीसदी कम कीमतों पर उपलब्ध कराएगी. प्रदेश सरकार ने इसकी ज़िम्मेदारी उद्यान विभाग व उ‌त्तर प्रदेश सहकारी कृषि एंव औद्यानिक विपणन संघ (हॉफेड) को सौंपी है.

लखनऊ से होगी शुरआत
हाफेड के प्रबंध निदेशक आर.के. तोमर ने बताया कि अभी बिक्री की शुरुआत लखनऊ से की जा रही है जबकि जल्दी ही प्रदेश के अन्य शहरों में भी बिक्री शुरु होगी. उन्होंने कहा कि जनता को राहत देने के लिए थोक दामों पर खरीद कर आलू प्याज बेंचा जाएगा और केवल प्रशासनिक शुल्क एक या दो रुपये अधिक लिया जाएगा.