लखनऊ
भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने कहा है कि प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड की घटना-दर-घटना से योगी सरकार और उसकी कानून-व्यवस्था कटघरे में है।

राज्य सचिव सुधाकर यादव ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि एक सप्ताह के अंदर प्रयागराज में दो अलग-अलग परिवारों में हुए सामूहिक हत्याकांडों में कुल 10 लोगों की जानें जा चुकी हैं। दो परिवारों का एक तरह से सफाया हो चुका है। नवाबगंज क्षेत्र में 16 अप्रैल को एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों की लाशें मिली थीं, जिसकी पहेली अभी सुलझी नहीं है कि थरवई इलाके में आज पुनः एक अन्य परिवार के छोटे बच्चों समेत पांच सदस्यों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है।

राज्य सचिव ने कहा कि यूपी हत्या प्रदेश बन गया है। योगी सरकार नागरिकों के जीवन की रक्षा करने में फेल है। असुरक्षा बोध बढ़ता जा रहा है। दलितों, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न भी तेज हुआ है। ऊपर से सामूहिक हत्याकांड हो रहे हैं। इसकी जिम्मेदार सरकार है।