नई दिल्ली। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए साउथेंप्टन में भारत-न्यूजीलैंड के बीच जंग जारी है। न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन इस मैच के लिए कीवी खेमे ने जो प्लानिंग तैयार की, उससे आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न काफी निराश हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड पांच तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है, जबकि भारत ने दो स्पिनर रखे हैं। कीवी टीम द्वारा किसी भी स्पिनर को माैका ना देने पर शेन वार्न ने सवाल उठाते हुए कहा कि वो उनके इस फैसले से निराश हैं।

वार्न ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”न्यूजीलैंड से काफी निराश हूं कि उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोई भी स्पिनर नहीं खिलाया है क्योंकि इस विकेट पर काफी स्पिन होने जा रही है, पहले से ही बड़े ‘फुटमार्क’ बनने भी शुरू हो चुके हैं। भारत अगर 275 या 300 के आसपास के स्कोर करता है तो यह मैच ओवर है बशर्ते कि मौसम दखलअंदाजी ना करें।”

बता दें कि भारत ने वीरवार को ही मीडिया से बातचीत के दाैरान अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। कोहली ने साफ कर दिया था कि वो 2 स्पिनर्स और 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे। लेकिन शुक्रवार को पूरा दिन बारिश रही जिस कारण टाॅस भी नहीं हो सका। इसके बाद कई दिग्गजों ने राय देते हुए कहा कि अब भारत को प्लेइंग इलेवन बदलनी चाहिए क्योंकि पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी।

वहीं दूसरी ओवर न्यूजीलैंड ने टाॅस के दाैरान सिक्का उछलने के बाद ही अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया। कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि वह परिस्तिथियों के हिसाब से पांच गेंदबाजों के साथ उतरे हैं। उनके इस फैसले से सब हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने एक भी स्पिनर को जगह नहीं दी।