वर्ल्ड कैडेट कुश्ती प्रिया मलिक ने जीता “गोल्ड”
अदनान
कल टोक्यो ओलम्पिक में मीरा बाई चानू ने सिल्वर मैडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया था वहीँ देश की और बेटी ने वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीतकर उस ख़ुशी को दोगुना कर दिया है. भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 73 किलोग्राम भारवर्ग गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
प्रिया मलिक ने 73 kg वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके गोल्ड मैडल जीता है। कांग्रेस पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा,”म्हारी छोरी छोरयां तै कम है के… वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप, हंगरी में देश को पहला स्वर्ण पदक
बताते हैं कि प्रिया मलिक ने इससे पहले साल 2019 में खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीता था वहीं साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में गोल्ड मेडल जीता था इसके अलावा 2020 में राष्ट्रीय कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता जो पटना में हुई थी उसमें भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।










