• क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले, कोरोना काल में कार्यकर्ताओ ने दिया समर्पण का परिचय
  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर
  • जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: भाजपा जिला कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निमित्त बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने की।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्धबोधन में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पंचायत चुनाव अब पार्टी की प्राथमिकता है। पार्टी के कार्याकर्ताओं को इस बार मौका दिया जाये। बहराइच में 465013 किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है। बहराइच में 98945 किसानों की सिर्फ कर्ज की माफी की गई थी। एक पिता के तीन पुत्र यदि किसान है तो सबको यह सहायता दी जा रही है। बहराइच के 6 विकास खण्डों में किसानों को बैठने के लिए 80 लाख की लागत से एक किसान हाल की स्थापना करायी है। खेत, तालाब की योजना से भी इस जनपद को आच्छादित किया गया है। नानपारा में कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना की गई है। 110 सोलर पम्प लगाने की व्यवस्था 60 परसेंट अनुदान के साथ की गई है।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मिश्र ने सभी को आये हुए पदाधिकारियों से उनके वार्डों की तैयारी की समीक्षा की। उन्होने कहा कि कोरोना काल में हमारे कार्यकर्ताओं ने कार्य के दौरान संयमित होकर दिया, इस दौरान कईयों की जाने भी गई। यह हमारे सर्मपण, निष्ठा और कर्तव्य निष्ठा का एक परिचय है। हम नीचे तक जायंेगे, सर्व स्पर्शी और सर्व व्यापी बनने के लिए नीचे तक लीडरशिप को हमें बढ़ाना है।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री/सह संयोजक पंचायत चुनाव राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। राम सुंदर चैधरी संयोजक पंचायत चुनाव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी मण्डल अध्यक्ष, वार्ड पंचायत संयोजक, ब्लाक संयोजक, जिला महामंत्री नन्हे लाल लोधी, धीरेन्द्र मोहन आर्य, डाॅ0 जितेन्द्र त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।