बाराबंकी
लक्ष्य की बाराबंकी टीम ने “एक रोटी कम खायेंगे, मान्यवर कांशीराम साहब के आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाएंगे” अभियान के तहत एक कैडर कैंप का आयोजन बाराबंकी के ग्राम भीम नगर छंगेपुर में किया जिसमे बहुजन समाज के लोगों ने विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया l

ये सत्य है कि हमारे बीच में हमारे मसीहा मान्यवर कांशीराम साहब नही हैं लेकिन उनकी विचारधारा उनका आंदोलन हमारे बीच में है हम उसे किसी भी कीमत पर कमजोर नही होने देंगे l मान्यवर कांशीराम साहब ने अपना पूरा का पूरा जीवन समाज उत्थान के लिए निछावर कर दिया और समाज के सबसे निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को देश का हुक्मरान बना दिया अर्थात दबे कुचले समाज की अबला समझी जाने वाली महिला को देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की चार- चार बार मुख्य मंत्री बना दिया l

ऐसा आंदोलन जिसने मनुवाद की जड़ों को उखाड़ दिया हो और देश की राजनीति में उथल पुथल मचा दिया हो ऐसे आंदोलन को बहुजन समाज के लोग किसी भी कीमत पर कमजोर नही होने देंगे यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने संबोधन में कही l

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम एक रोटी कम खायेंगे लेकिन मान्यवर कांशीराम साहब के आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाएंगे l उन्होंने बताया कि लक्ष्य संगठन के कमांडर्स जल्द ही प्रदेश में 100 कार्यालय खोलने जा रहें है जिससे समाज को जागरूक किया जा सके और शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की जा सके l

इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम,राजकुमारी कौशल, एस पी कौशल व लक्ष्य यूथ कमांडर ऋषभ ने हिस्सा लिया l

कैडर कैंप के आयोजन की मुख्य रूप से कमलेश कुमार व कमला देवी ने कमान संभाली l