टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में हार की समीक्षा के लिए रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी। कांग्रेस मुख्यालय में शाम चार बजे से होने वाली इस बैठक में चुनावी हार और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक की अध्यक्षता करेंगी। यह बैठक चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर होगी। कांग्रेस पंजाब को आप से हार गई थी और चार अन्य राज्यों – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में से कोई भी नहीं जीत सकी थी।

संगठनात्मक बदलाव की मांग कर रहे जी-23 के नेताओं ने शुक्रवार शाम वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक कर महत्वपूर्ण सीडब्ल्यूसी बैठक से पहले अपनी रणनीति तैयार की। बैठक को देखते हुए रविवार को होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की मीटिंग को बेहद खास बताया जा रहा है। जी 23 के नेता कांग्रेस संगठन में बदलाव की मांग कर रहे हैं। चुनावों में हार के बाद ये नेता फिर से अपनी मांग उठा सकते हैं। जी 23 के नेताओं ने अगस्त 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को कांग्रेस में सक्रिय अध्यक्ष और संगठन में आमूल-चूल परिवर्तन की मांग की थी।

वहीं, कांग्रेस नेता सीएम इब्राहिम ने पार्टी से सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा कि मैं तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं। पिछले 12 वर्षों से मैंने कई पत्रों में आपको संबोधित किया है। मैंने आपके सामने पार्टी की कई शिकायतें रखीं और आपने वास्तव में उत्तर दिया है कि आप आवश्यक उपचारात्मक उपाय करेंगे, लेकिन अभी तक मुझे कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इब्राहिम कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य है।