नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी के मैदान पर आज (गुरुवार) से शुरू हुआ। सिडनी के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में बारिश का खलल देखने को मिला जिसके चलते मैच थोड़ी देर से शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं पारी की शुरुआत से पहले जब मैदान पर दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिये उतरी तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रो पड़े।

सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और कई पूर्व खिलाड़ी इस युवा खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं और बता रहें है कि एक खिलाड़ी के लिये देश के लिये खेलना कितना खास होता है।

वहीं पहले दिन की समाप्ति पर मोहम्मद सिराज ने राष्ट्रगान के दौरान रोने का कारण बताया और कहा कि वो इस वजह से भावुक हो गये थे क्योंकि राष्ट्रगान के दौरान उन्हें अपने पिता की याद आ गई थी कि वो जीवन भर उन्हें इस पल के लिये देखना चाहते थे लेकिन आज जब वो पल है तो उनके पिता साथ नहीं हैं।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मोहम्मद सिराज का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘नेशनल एंथम के वक्त मुझे पिता की याद आ गई थी, इस वजह से आंखे भर आई थी। मेरे पिता हमेशा देखना चाहते थे मुझे देश के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए, तो वही सोचकर इमोशनल हो गया कि अगर वो रहते तो आज देख पाते।’