मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए साउथ अफ्रीकी बैटिंग यूनिट को तहस-नहस कर दिया. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी स्विंग और उछाल के दम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 9 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. मोहम्मद सिराज ने अपने 8वें ओवर में बेडिंघम और मार्को यानसन को आउट कर अपना फाइव विकेट हॉल हासिल किया.

मोहम्मद सिराज ने केपटाउन की तेज पिच को सबसे पहले पढ़ा और उनका पहला शिकार एडेन मार्करम रहे. उनकी आउट स्विंग पर मार्करम ने जायसवाल को स्लिप में कैच दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को सिराज ने बोल्ड कर अपने इरादे जता दिए. टोनी डी जोर्जी को आउट कर उन्होंने तीसरी कामयाबी हासिल की. लेकिन अपने 8वें ओवर में इस तेज गेंदबाज ने पहले बेडिंघम और फिर यानसन को आउट कर साउथ अफ्रीकी टीम की कमर ही तोड़ दी.

बता दें मोहम्मद सिराज पांच विकेट हासिल करने के बाद भी नहीं थमे. अपने 9वें ओवर में वो विरेने का विकेट भी ले गए. इस तरह से ये सिराज के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया. सिराज ने पहली बार टेस्ट की पारी में 6 विकेट लेने का कारनामा किया है. सिराज ने टेस्ट करियर में तीसरी बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में पारी में पांच विकेट लेने के बाद सिराज ने अब साउथ अफ्रीका में अपनी छाप छोड़ी है.

बता दें सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली थी और उस मुकाबले में सिराज पर काफी सवाल खड़े किए गए थे. सेंचुरियन की पिच भी तेज गेंदबाजी के लिए अच्छी थी लेकिन सिराज पहली पारी में 91 रन देकर 2 ही विकेट ले पाए थे. हालांकि अब सिराज ने केपटाउन में कमाल कर अपने आलोचकों को खामोश कर दिया है.