खेल

कौन जीतेगा केप टाउन, भारत को चाहिए 8 विकेट, SA को 111 रन

स्पोर्ट्स डेस्क
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट में मेजबान साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में लग रही है. भारत से मिले 212 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए. साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन (48 नाबाद) ने उम्दा साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एल्गर का विकेट हासिल कर भारत की वापसी की उम्मीद जगाई. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 111 रनों की जरूरत है, जबकि भारत को 8 विकेट हासिल करने होंगे. मैच में अभी दो दिन शेष हैं

टीम इंडिया की ओर से मिले 212 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के ओपनर एडन मार्करम को मोहम्मद शमी ने जल्द ही पवेलियन लौटा दिया. मार्करम को तीसरे स्लिप में केएल राहुल ने कैच किया. शमी ने इस सीरीज में चौथी बार मार्करम का विकेट हासिल किया. भारत को यहां से साउथ अफ्रीका पर दबाव बनाने की उम्मीद थी, लेकिन एल्गर और पीटरसन ने उन इरादों पर पानी फेर दिया.

पहली पारी की तरह पीटरसन ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने कुछ बेहतरीन शॉट जमाए और बाउंड्री बटोरी. वहीं एल्गर को किस्मत का साथ मिलता रहा और दो मौकों पर उनका कैच स्लिप से कुछ ही इंच पहले गिर गया. ऐसा ही एक बड़ा जीवनदान एल्गर को मिला DRS की मदद से. रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एल्गर को अंपायर ने LBW आउट दे दिया.

एल्गर ने आखिरी मौके पर इसे थर्ड अंपायर को भेजा और बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद बेल्स के कुछ ही मिलीमीटर ऊपर से निकल गई. इससे भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत पूरी टीम बेहद खीझ उठी और स्टंप माइक पर कई तरह की टिप्पणियां भारतीय खिलाड़ियों ने की.

पीटरसन और एल्गर ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने एल्गर (30) का विकेट हासिल कर ही लिया. बुमराह की लेग स्टंप के बाहर जा रही गेंद को एल्गर ने फ्लिक करना चाहा, लेकिन विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने बेहतरीन कैच लपका. अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया, तो भारत ने रिव्यू लिया और इस बार फैसला भारत के पक्ष में गया.

इससे पहले भारत की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा. चेतेश्वर पुजारा (9) और अजिंक्य रहाणे (1) दिन के पहले दो ओवरों में ही आउट हो गए. कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी की, लेकिन कोहली (29 रन, 143 गेंद) की धैर्य भरी पारी ज्यादा भी लंच के बाद निपट गई. भारत की ओर से सिर्फ ऋषभ पंत का बल्ला चला, जिन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 133 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया. वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक जमाने वाले भारत और एशिया के पहले विकेटकीपर बने. पंत 100 रन बनाकर नाबाद लौटे. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन (4), कगिसो रबाडा (3) और लुंगी एनगिडी (3) को सफलताएं मिलीं.

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024