टीम इंस्टेंटखबर
चुनावी राजनीति में भाजपा के साथ शायद ऐसा पहली बार हो रहा कि उसके विधायकों ने पार्टी छोड़ने की झड़ी लगा दी है, पार्टी के 12-14 विधायक यूपी चुनाव से ठीक पहले भाजपा का साथ छोड़ चुके है और सपा की साइकिल पर सवार हो गए हैं या हो रहे हैं. इतना नहीं, अब तो उसकी सहयोगी पार्टी के विधायक भी दूसरे पाले में भागने लगे हैं.

जानकारी के अनुसार बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस) के 2 विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इन दो विधायकों में प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट आरके वर्मा और सिद्धार्थ नगर की शोहरतगढ़ सीट से चौधरी अमर सिंह का नाम शामिल है.

पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद अब तक कई नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं. गुरुवार तक बीजेपी के तीन मंत्रियों समेत कई विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. बीजेपी से इस्तीफा देने वाले धर्म सिंह सैनी ने कहा कि 20 जनवरी तक हर दिन एक मंत्री और 3-4 विधायक इस्तीफा देंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार की दलित-पिछड़ा विरोध के कारण ही सदन में लगभग 140 विधायकों ने धरना दिया था, लेकिन उस धरने को दबा दिया गया, उन विधायकों को बुलाकर जिस तरीके से धमका कर डराया गया और उन्हें जेल भेजने का डर दिखाया गया, उनके घरों पर बुलडोजर चलवाने का उन्हें डर दिखाया गया, तब उनकी जुबान को दबा दिया गया. उसी समय में पार्टी से इस्तीफा देना चाहते थे.