डायबिटीज रोगियों को अपने खान पान का बड़ा ख्याल रखना पड़ता है. शुगर के मरीज़ दिनभर जो कुछ भी सेवन करते हैं उसका सीधा उनके ब्लड शुगर लेवल पर पड़ता है. ऐसे में डायबिटीज रोगियों को उन फूड्स का चुनाव करना चाहिए जो तेजी से ब्लड शुगर लेवल को न बढ़ाएं. मधुमेह के रोगियों को सुबह सबसे ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है. लेकिन ध्यान रहे कि कहीं एनर्जी लेने के चक्कर में आप अनहेल्दी चीजों का सेवन शुरू न कर दें. डायबिटीज के लिए उपाय के तौर पर आप उन फूड्स और ड्रिंक्स का सेवन सुबह के समय कर सकते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को सीधे इफेक्ट न करें.

हाई ब्लड शुगर वालों को सुबह क्या खाना चाहिए?

मेथी का पानी
डायबिटीज रोगियों को सुबह सबसे पहले खाली पेट मेथी के बीजों से बने पानी का सेवन करने की सलाह दी जाती है. इसके लिए एक चम्मच मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगोकर रखना चाहिए. सुबह खाली पेट इन बीजों को खा लें और पानी को धीरे-धीरे करके पी लें.

घी और हल्दी
डायबिटीज में सुबह खाली पेट एक एक चम्मच गाय के घी में हल्दी मिलाकर सेवन करना फायदेमंद बताया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से ब्लड शुगर लेवल को कम किया जा सकता है. कहते हैं घी का सेवन डायबिटीज रोगियों को पूरे दिन शुगर क्रेविंग को कम करने में मदद कर सकती है. वहीं हल्दी डायबिटीज में सूजन को कम करने में भी मददगार साबित हो सकती है.

भीगे हुए नट्स
सुबह खाली पेट सबसे पहले बादाम, अखरोट या अन्य ड्राई फ्रूट्स को खाना फायदेमंद माना जाता है. रात को मुठ्ठीभर नट्स को भिगोकर रख दें और सुबह सेवन करें इससे आपका पाचन भी दुरुस्त रहेगा और शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहेगा.

दालचीनी का पानी
यह एक ऐसा मसाला है जो ब्लड शुगर रोगियों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं माना जाता है. दालचीनी को डायबिटीज के लिए एक कारगर उपाय के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए रात को सोते समय पानी में दालचीनी के टुकड़े डाल दें. सुबह इसका सेवन शुरू कर दें.

अस्वीकरण: ये केवल सामान्य जानकारी है, योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें.