भोपाल।
मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने पार्टी से बगावत कर विंध्य जनता पार्टी नाम से अपनी पार्टी बना ली है. नारायण त्रिपाठी का नारा है ‘तुम मुझे 30 सीट दो, मैं तुम्हें विंध्य प्रदेश दूंगा’. अपने विधायक के इस बगावती तेवर से भाजपा में चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं। नारायण त्रिपाठी मैहर से बीजेपी विधायक हैं.

बीजेपी से नाराज त्रिपाठी की नई पार्टी का भी रजिस्ट्रेशन हो गया है. उनका दावा है कि वे विंध्य प्रदेश को मध्य प्रदेश से अलग करके दिखा देंगे। नारायण त्रिपाठी इससे पहले भी बगावती तेवर दिखा चुके हैं। तीन साल पहले भी वे कांग्रेस के संपर्क में आए थे।

नारायण त्रिपाठी ने घोषणा की है कि उनकी विंध्य जनता पार्टी विंध्य क्षेत्र की करीब 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. नारायण त्रिपाठी ने मैहर में विंध्य प्रीमियम लीग सीजन-2 के समापन दिवस पर जनता को संबोधित करते हुए सहयोग मांगा. नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि विंध्य की 30 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे.

त्रिपाठी अब तक चार बार समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी से विधायक चुने जा चुके हैं. कई बार कांग्रेस के संपर्क में आने से कयास तेज हो जाते हैं। त्रिपाठी की सीएम शिवराज सिंह चौहान और सरकार से खींचतान शुरू से ही दिखाई दे रही है. लेकिन, इस बार विंध्य की सभी सीटों पर विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी उतारने की घोषणा के बाद से प्रदेश में सियासत गरमा गई है. सवर्ण वोटरों के गुस्से के बावजूद पिछले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों ने विंध्य की 30 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की थी. अगर त्रिपाठी की पार्टी चुनावी मैदान में उतरती है तो बीजेपी के ही वोट काट सकती है. वर्तमान में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिले भाजपा के नियंत्रण में हैं।