अदनान
टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के बाद न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ भी भारतीय बल्लेबाज़ों की नाकामी पर कप्तान विराट कोहली काफी नाराज़ दिखे, उन्होंने कहा कि हमने बहादुरी के साथ बल्लेबाजी नहीं की. विराट कोहली बोले, ‘जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तब फैंस को काफी उम्मीदें होती हैं.

न्यूजीलैंड के हाथों मैच गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘न्यूजीलैंड ने पहले ओवर से ही हमारे ऊपर दबाव बनाया. ये बहुत खराब दिन था, हमने बैटिंग या बॉलिंग के दौरान बहादुरी का प्रदर्शन नहीं किया. हम जब भी अटैक करने गए हमारे विकेट गिरते गए.’

दो मैच लगातार हारने के बाद भी विराट कोहली की उम्मीदें अभी बरक़रार हैं, विराट ने कहा, अभी टूर्नामेंट में काफी कुछ बचा है, आने वाले मैचों में हमें पॉजिटिव गेम दिखाना होगा.’

गौरतलब है कि भारत ने टी-20 वर्ल्डकप में अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया, अब न्यूजीलैंड ने भी 8 विकेट से मात दे दी है. भारत को अपने आने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान, नामीबिया, स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा ताकि वह अपना नेट-रनरेट बेहतर कर पाए.