अदनान
पाकिस्तान से मिली हार और विश्व कप मुकाबलों में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ख़राब प्रदर्शन का इतिहास, दोनों का ही प्रभाव आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर हुए कीवी टीम के खिलाफ हुए ग्रुप 2 के बेहद अहम् मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन में नज़र आया. यह मैच भी पहले मैच का रीप्ले ही दिखा और पाकिस्तान के बाद न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ भी भारत ने बड़ी आसानी से मैच गंवाया।

पाकिस्तान से जब भारत को दस विकेट से हार मिली थी तो उसे टीम के लिए एक बुरा दिन कहा गया था और सभी मान रहे थे कि विराट सेना बाउंस बैक करेगी, मगर ऐसा हो न सका और टी 20 विश्व कप न्यू ज़ीलैण्ड के हाथों भारत के हार की परम्परा बरकरार ही रही. टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह भी अब काफी मुश्किल हो गयी है, राह में बहुत से किन्तु परन्तु खड़े हो गए हैं. अब कोई चमत्कार ही भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है.

भारत की ओर से ईशान किशन और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे, लेकिन दोनों बल्लेबाज फ्लॉप रहे। ईशान 8 गेंदों में 4 रन, केएल राहुल 16 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए रोहित शर्मा 14 गेंदों में 14 और कप्तान कोहली 17 गेंदों में 9 रन बनाकर चल दिए।

शीर्ष क्रम के ध्वस्त होने के बाद आए ऋषभ पंत को एडम मिल्ने ने 12 रन पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 14.3 ओवर में भारत का स्कोर महज 70 रन हुआ।

इसके बाद हार्दिक पांड्या 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसी ओवर में शार्दुल ठाकुर बिना रन बनाए आउट हो गए। 94 रन पर भारत के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने जैसे तैसे 20 ओवर में भारत का स्कोर 110 रन पहुंचाया। जडेजा ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिन ने 20 रन बनाए, वहीं डेरिल मिशेल ने 49 रन ठोके। कप्तान केन विलियमसन ने 33 और कॉनवे ने 2 रन बनाकर टीम को 14.3 ओवर में ही जीत दिला दी।