स्पोर्ट्स डेस्क
टी 20 विश्व कप में एक तो बांग्लादेश पहले ही तीन लगातार मैच हारकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है ऊपर से साकिब का ज़ख़्मी होकर टूर्नामेंट से बाहर होना कोढ़ में खाज वाली हालत हो गयी है.

शुक्रवार को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच के दौरान शाकिब को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जिससे वह नहीं उबर पाए। 48 घंटे के आराम के बाद रविवार को उनकी चोट की दोबारा जांच की गई जिसके बाद ये फ़ैसला लिया गया कि वह अब इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाएंगे।

बांग्लादेश के टीम डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने कहा, “वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच में फ़ील्डिंग के दौरान शाकिब की बाईं हैमस्ट्रिंग खिंच गई थी। जिसके बाद अब ये पता चला है कि ये ग्रेड-1 की चोट है, लिहाज़ा वह इस प्रतियोगिता में आगे टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे।”

शाकिब को वह चोट मैच के पांचवें ओवर के दौरान गेंद का पीछा करते हुए आई थी। इसके बाद वह मैदान से कुछ देर के लिए बाहर चले गए थे, हालांकि बाद में वह लौटे थे और अपने चार ओवर भी पूरे डाले थे। गेंदबाज़ी के समय भी वह परेशान दिख रहे थे और फिर उन्होंने बांग्लादेश के लिए पारी का आग़ाज़ भी किया था। ऐसा करने के पीछे टीम मैनेजमेंट की सोच थी कि पावरप्ले का फ़ायदा उठाया जा सके। ये पहला मौक़ा था जब अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में शाकिब बतौर सलामी बल्लेबाज़ आए थे। बल्लेबाज़ी के दौरान रन लेने में भी वह सही से दौड़ नहीं पा रहे थे।

शाकिब के बाहर होने का मतलब है कि बांग्लादेश के लिए टी20 विश्वकप का अभियान और भी मुश्किल हो गया है। गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम का आगे से नेतृत्व करने वाले शाकिब का रिप्लेसमेंट टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होगा।