टीम इंस्टेंटखबर
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 268 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है.

दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 264 रुपये बढ़कर 2000.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 268 रुपये बढ़कर 2073.5 रुपये हो गई. मुंबई में कमर्शियल गैस के दाम में 265 रुपये की बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत 1950 रुपये हो गई. वहीं चेन्नई में भाव 265.50 रुपये बढ़कर 2133 रुपये हो गया.

हालांकि तेल कंपनियों ने 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. बता दें कि पिछले महीने तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के भाव में 15 रुपये का इजाफा किया था.

दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये हैं. कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये हैं.. चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये है.