जयपुर: राजस्थान में जारी सियासत के बीच आखिरकार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (vasundhara raje ) को अपना मुंह खोलना पड़ा । राज्य की सियासी ड्रामे के बीच राजे ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। राजे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान आज राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है। ऐसे समय में जब हमारे प्रदेश में कोरोना से 500 से अधिक मौतें हो चुकी है और 28 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।

गिनाईं समस्याएं
वसुंधरा राजे ने कई बातें सामने रखीं उन्होंने कहा कि ऐसे में जब टिड़्डी (grasshopper) हमारे किसानों के खेतों पर लगातार हमले कर रही हैं.. ऐसे समय में जब हमारी महिलाओं के खिलाफ अपराध की सीमाएं पार हो गयी हैं, ऐसे समय में जब प्रदेश भर में बिजली समस्या चरम पर है और ये केवल कुछ ही समस्याएं हैं जो मैं बता रही हुं।

सरकार को सलाह
वसंधरा राजे यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और भाजपा नेतृत्व पर दोष लगाने का प्रयास कर रही है। सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए। कभी तो जनता (pubके बारे में सोचिए!