पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (tejaswi yadav) ने एक बार फिर बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

रोज़ाना एक लाख टेस्ट की मांग
उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राज्य में 13 फीसदी पॉजिटिव रेट है. तेजस्वी यादव ने बिहार कोरोना की धीमी जांच पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार को बचाना है तो प्रतिदिन 1 लाख जांच होना चाहिए.

ग्लोबल हॉट-स्पॉट बनने
आज एक के बाद एक तीन ट्वीट कर तेजस्वी ने कहा कि जिस हिसाब से बिहार में केस बढ़ रहे है, अगर प्रतिदिन 30-35 हजार जांच हो तो रोज 4-5 हजार नए मरीज मिलेंगे और संक्रमण में बिहार देश में सबसे ऊपर आ जायेगा. तेजस्वी ने आगे बताया कि इस बात की प्रबल संभावना है की बिहार कोरोना का नेशनल हॉट स्पॉट ही नहीं बल्कि ग्लोबल हॉट-स्पॉट (global hot spot) बनने की ओर अग्रसर है.

पॉजिटिव रेट सबसे ज़्यादा
बिहार में जांच सबसे कम और केस पॉजिटिव रेट (positive rate) देश में सबसे ज़्यादा है. तेजस्वी ने कहा कि आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बिहार के समकक्ष राज्य 30-40 हजार जांच प्रतिदिन कर रहे हैं, वहीं बिहार बमुश्किल पिछले 3 दिन से 10 हजार जांच कर पा रहा है.