नई दिल्ली: राजस्‍थान में अशोक गहलोत के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहे संकट के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्‍थान संकट को लेकर राज्‍य में बीजेपी के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे (vasundhara raje) पर हमला बोला है.

बेनीवाल ने किया ट्वीट
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिग्‍गज बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, राजस्‍थान की गहलोत सरकार को बचाने की कोशिश कर रही हैं.बेनीवाल ने यह भी कहा कि राजे द्वारा कांग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !

बाग़ी बने हैं पायलट
गौरतलब है कि राजस्‍थान में गहलोत की कांग्रेस सरकार उस समय मुश्किल में पड़ गई थी जब उप मुख्‍यमंत्री sachin pilot और उनके समर्थक विधायकों ने सीएम के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया. गहलोत और पायलट के संबंधों में तल्‍खी राज्‍य में कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली सरकार बनने के समय से ही चली आ रही है.

कम हुआ खतरा
इस सियासी घटनाक्रम के बाद पायलट के प्रति सख्‍त रुख अपनाते हुए कांग्रेस ने उन्‍हें उप मुख्‍यमंत्री और राज्‍य कांग्रेस अध्‍यक्ष के पद से बर्खास्‍त कर दिया था. उनके दो विश्‍वस्‍तों को भी मंत्री पद से हटा दिया गया था. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि “गहलोत सरकार के लिए खतरे का स्तर इस समय नीचे है.”