नई दिल्ली: राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी की कल यानी बुधवार सुबह 11 बजे जयपुर में बैठक होगी. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (vasundhara raje) भी शामिल होंगी और राज्य BJP नेताओं के साथ मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगी. राजस्थान में भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब सिंह कटारिया (gulab singh kataria) ने एक टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए यह जानकारी दी.

NDTV से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सचिन पायलट की बगावत को लेकर कांग्रेस (Congress) खेमे में मची खलबली के बाद बीजेपी बैठक में आगे का रास्ता अख्तियार करेगी. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सुबह वरिष्ठ नेता ओम माथुर (om mathur) को जयपुर भेज दिया है. उनके कल की बैठक में शामिल होने की भी उम्मीद है.

ग़ौरतलब है कि राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमसान को लेकर बीजेपी नेता ओम माथुर (om mathur) ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सचिन पायलट को लेकर कहा है कि अगर वह बीजेपी में आना चाहते हैं तो उनके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कोई बीजेपी में आकर हमारी विचारधारा को अपनाता है तो हम उसका स्वागत करेंगे। बीजेपी इसीलिए इतनी बड़ी पार्टी बनी है क्योंकि लोग इसमें आकर जुड़े हैं और यहां की विचारधारा को स्वीकार किया है।