पटना: देश जिस कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, उसका सबसे पहले इंसानों पर ट्रायल पटना एम्स (Patna AIIMS) में शुरू हो गया है. आज देश में पहली बार किसी इंसान को इस वैक्सीन की डोज दी गई. यह डोज पटना एम्स में दी गई. जिसे यह दी गई है वह एक युवक है और पटना का ही रहने वाला है. ट्रायल की गोपनीयता से जुड़े नियमों के कारण उसका नाम उजागर नहीं किया जा रहा है. पटना एम्स में बनी एक्सपर्ट की टीम ने 30 साल के युवक पर वैक्सीन का ट्रायल (vaccine trial) किया और उसे हाफ एमएल डोज दिया गया है.

14 दिन बाद दिया जाएगा दूसरा डोज़
बताया जाता है कि वैक्सीन देने के बाद करीब 4 घंटे तक उसे ऑब्जर्वेशन (observation) में रखा गया, फिर घर भेज दिया गया. 7 दिन के बाद फिर इसी शख्स को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि 14 दिन के बाद फिर इन्हें सेकंड डोज दिया जाएगा. देश में अभी तक ऐसा ट्रायल किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है.

18 लोगों का हुआ था टेस्ट
पटना एम्स के निदेशक प्रभात कुमार सिंह (prabhat kumar singh) ने बताया कि अब तक 18 लोगों का टेस्ट किया गया था. अभी और लोग आने बाकी हैं जिन्हें ये डोज दिया जाएगा. देश में सबसे पहले ह्यूमन ट्रायल करने के बाद पटना एम्स की उत्साहित एक्सपर्ट की टीम ने आज 6 और लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया.