लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2061 नये मामले सामने आये जबकि 34 और मरीजों की मौत होने के साथ ही बृहस्पतिवार को मृतक संख्या बढ़कर 1046 हो गई। उत्तर प्रदेश के लखनऊ (lucknow) में सारे रिकॉर्ड टूटे गए और एक दिन में 308 कोरोना मरीज मिले।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद (amit mohan prasad) ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2061 नये मामले सामने आये। राज्य में संक्रमण के कुल 43, 444 मामले हैं जबकि 34 और मौतों के साथ मृतक संख्या बढ़कर 1046 हो गई है।

प्रसाद ने बताया कि 26, 675 लोग पूर्णतया ठीक होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं जबकि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 15, 723 है। उन्होंने बताया कि पृथक वार्ड (isolation ward) में 15, 723 लोगों को रखा गया है, जिनका चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित अस्पताल, कोविड केयर सेंटर या फिर मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। कुल 4123 लोगों को पृथकवास केन्द्रों (फेसिलिटी क्वारंटीन) में रखा गया है। उनके नमूने लेकर जांच की जा रही है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कुल 48, 086 नमूनों की जांच की गयी। इस प्रकार अब तक 13, 25, 327 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पूल टेस्टिंग के माध्यम से बुधवार को पांच पांच नमूनों के 2443 पूल लगाये गये, जिनमें से 371 पाजिटिव निकले जबकि दस दस नमूनों के 319 पूल लगाये गये, जिनमें से 46 पाजिटिव पाये गये।

उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु (arogya setu) के माध्यम से जिन लोगों को एलर्ट आये, ऐसे 2, 66, 785 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से फोन कर हाल चाल लिया गया है । अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में कुल 54, 579 कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित किये जा चुके हैं।