अबू धाबी: आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सीजन का 42वां मैच खेला गया, जिसमें कोलकाता ने 59 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली निर्धारित ओवरों में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी।

केकेआर की ख़राब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। एनरिच नोर्त्जे ने दूसरे ही ओवर में शुभमन गिल को 9 के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी एक बार फिर फ्लॉप साबित रहे। राहुल त्रिपाठी 13 रन बनाकर एनरिच की गेंद पर बोल्ड हो गए। कगिसो रबाडा ने दिनेश कार्तिक को तीन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।

नीतीश और नारायण ने दिखाया दम
तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद सुनील नरेन और नीतीश राणा ने टीम को संभालने का काम किया। नीतीश राणा और सुनील नरेन के बीच 56 गेंदों में 115 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई। नरेन को रबाडा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। दिल्ली की तरफ से एनरिच नोर्त्जे और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके। वहीं मार्क्स स्टोइनिस को दो सफलताएं हासिल हुई।

पहली ही गेंद पर निकला दिल्ली का विकेट
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे (0) के रूप में झटका लगा। इसके कुछ देर बाद ही शिखर धवन (6) भी चलते बने। आलम ये रहा कि दिल्ली ने अपने सलामी बल्लेबाजों को महज 13 रन पर गंवा दिया था।

श्रेयस-ऋषभ की कोशिश
यहां से कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ 62 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। ऋषभ पंत 33 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। 12वें ओवर की बैक टू बैक गेंदों पर वरुण चक्रवर्ती ने शिमरॉन हेटमायर (10) और श्रेयस अय्यर (47) को आउट किया, जहां से दिल्ली के लिए जीत की राह कठिन हो चुकी थी। हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए।

वरुण ने लगाया पंजा
अपने अगले ओवर में चक्रवर्ती ने मार्कस स्टोइनिस (6) और अक्षर पटेल (9) के रूप में दो और शिकार किए और यहां से दिल्ली ने मैच गंवा दिया। केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 5, जबकि पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन को 1 सफलता हाथ लगी।