नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के रमाला थाने पर तैनात उप निरीक्षक इन्तसार अली को दाढ़ी कटवाने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज उसे बहाल कर दिया।

बिना अनुमति रखी थी दाढ़ी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से बिना अनुमति के दाढ़ी रखने तथा निर्देशों के बाद भी दाढ़ी न काटने पर बरती गयी अनुशासनहीनता के कारण इन्तसार अली को 20 अक्टूबर को निलम्बित कर दिया गया था।

निर्देशों का किया पालन
उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक इन्तसार अली ने उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी दाढ़ी कटवा ली है। उन्होंने भविष्य में विभाग के नियमों व निर्देशों का पालन करने का आश्वासन भी दिया।

धर्मगुरुओं ने उठाये थे सवाल
दाढ़ी कटवाने के बाद पुलिस उपनिरीक्षक ने उनके समक्ष पेश होकर निलम्बन से बहाल करने के लिए प्रत्यावेदन किया था।प्रत्यावेदन पर सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने निलंबित उप निरीक्षक इन्तसार अली को बहाल कर दिया है। गौरतलब है कि इस मामले के प्रकाश में आने पर धार्मिक गुरुओं ने निलंबन पर सवाल उठाये थे।