टीम इंस्टेंटखबर
उत्तराखंड में तमाम अटकलों को नकारते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एकबार सरकार बनाने के लिए बहुमत प्राप्त कर लिया है, हालाँकि मुख्यमंत्री को लोगों ने नापसंद किया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

चुनाव आयोग द्वारा घोषित नतीजों के मुताबिक यहाँ सत्तारूढ़ दल भाजपा को 47 सीटें प्राप्त हुई हैं, वहीँ सत्ता में वापसी का सपना देख रही कांग्रेस 19 पर अटक गई. बीएसपी को 2 और आज़ाद उम्मीदवारों को दो सीटों पर कामयाबी हासिल हुई है. सभी सीटों पर लड़ रही आम आदमी पार्टी यहाँ अपना खाता खोलने में नाकाम रही है.

उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी खटीमा से और पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत लालकुआं से और आप के सीएम पद के दावेदार कर्नल कोठियाल भी गंगोत्री सीट से पराजित हो चुके हैं.