टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड में एक चुनावी में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में क्यों कहा कि “राहुल नहीं सुनते”। राहुल ने भीड़ से पूछा, क्या आप समझ गए कि उसका क्या मतलब था? इसका मतलब यह हुआ कि ईडी, सीबीआई का दबाव राहुल पर काम नहीं करता और वह पीछे नहीं हटते। राहुल ने कहा, मैं उनकी बात क्यों सुनूं?’

जनसभा में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि राजा बैठा हुआ है, जिसने नोटबंदी और जीएसटी से आम आदमी की कमर तोड़ दी।

बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड में एक चरण में ही वोटिंग होगी। उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। जबकि अन्य राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।