टीम इंस्टेंटखबर
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर बीजेपी 20 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता के द्वार पर पहुँच गयी है, उसे सरकार बनाने के लिए सिर्फ एक सीट की ज़रुरत है जिसे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मुताबिक चुनाव में विजयी तीन आज़ाद उम्मीदवारों की मदद से हासिल कर लिया जायेगा।

कांग्रेस गठबंधन 11, आप को 3, टीएमसी को 2 सीटें हासिल हुई हैं. इसके अलावा GFP को 1, MGP को 2, RGP को 1 और तीन सीटों पर आज़ाद उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल हुई है.

गोवा में बहुमत का आंकड़ा 21 है. गोवा में सीएम प्रमोद सावंत साक्वेलिम से और कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत चुनाव जीत गए हैं.