ऋषिकेश: उत्तराखंड में सोमवार को ऋषिकेश स्थित ऋषिकेश ताज रिसॉर्ट्स में कोरोना विस्फोट हुआ और इस विस्फोट में 76 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने से प्रशासन ने पूरे रिसॉर्ट्स को सील कर दिया है।

टिहरी गढ़वाल की एसएसपी तृप्ति भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि 76 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ऋषिकेश ताज रिसॉर्ट्स को तीन दिनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है। रिसॉर्ट्स को सैनीटाइज़ करने की कार्रवाई चल रही है.

स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. जगदीशचंद जोशी के अनुसार बीते 25 मार्च को होटल के सभी कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था। शनिवार को आई रिपोर्ट में कुल कर्मियों में से 25 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद रिसॉर्ट्स में कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है।