नयी दिल्ली: रंगों का त्योहार होली सोमवार को धार्मिक रीति-रिवाजों और पूरे हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। बच्चे,महिलाएं और बुुजुर्ग भी इस त्योहार के मौके पर खुशियां मनाते और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई देते हुए नजर आये। तमाम तरह के रंगों से सराबोर बच्चे तो खासतौर पर बड़े उत्साहित रहे और वे हर दिखाई पड़ जाने वाले शख्स पर रंग और अबीर-गुलाल की बरसात करते नजर आये।

खूब उड़ा अबीर गुलाल
होली के अवसर पर गाये जाने वाले गीतों की भी इस मौके पर खूब धूम रही। रंग-बिरंगे लोग नाचते-गाते और गली-मुहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई गले लगकर होली की बधाई देते नजर आये। कल रात को होलिका दहन के समय लोग खासकर महिलाएं धार्मिक रीति-रिवाज के साथ होलिका की पूजा और अन्य अनुष्ठान करती देखी गयीं।

यूपी में भी रही होली की धूम
उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मथुरा, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और कानपुर समेत पूरे प्रदेश में लोग सुबह से ही होली के रंग में रंगे नजर आये। इस दौरान जम कर रंग खेला गया और अबीर-गुलाल की बरसात हुयी। बाद में गुझिया से लोगों ने अपने प्रियजनों का मुंह मीठा कराते हुये होली की शुभकामनाएं दीं।

बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
मथुरा-वृंदावन की गलियों और मंदिरों में जमकर अबीर-गुलाल उड़ा। बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और जमकर टेसू के फूल और गुलाल उड़ाये गये। इस दौरान अलग-अलग मंदिरों में कृष्ण भक्ति का सैलाब उमड़ता रहा। वाराणसी की गलियों और चौराहों पर रंगों की बरसात हुयी जिससे कुछ समय के लिये सड़कों का रंग बदल गया। भगवान भोले की नगरी काशी में भी हुड़दंग के साथ गलियों में रंगों की फुहार और गुलाल का रंग और चटख हो गया है। इस दौरान ठंडाई का दौर जम कर चला।

सूरत में रंगों से सराबोर हुए लोग
गुजरात के कच्छ, भुज, गांधीधाम, राजकोट, जामनगर, अहमदाबाद, महेसाणा, नाडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत समेत सभी शहरों में रंगों से सराबोर लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर, मोबाइल फोन, ट्विटर, व्हाट्सएप और फेसबुक पर होली के पावन-पर्व की शुभकामनाएं दी। दिनभर युवाओं की टोलियाें को गुलाल और रंगों से होली खेलते देखा गया। इस दौरान हर साल राज्य के डाकोर, द्वारका सहित विभिन्न मंदिरों में भी दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ती थी, पर इस साल कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को नहीं मिली।

उत्तराखंड में भी रही धूमधाम
उत्तराखंड से भी होली धूम धाम से मानये जाने की रिपोर्ट मिली है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में मोटरसाइकिल से घूमते हुये खूब अबीर, गुलाल उड़ाया और लोगों से गले मिलकर होली की बधाइयां देने के साथ मिठाईयां भी बांटीं।