टीम इंस्टेंटख़बर
अमेरिका ने भले ही तालिबान को अफ़ग़ानिस्तान को सौंपकर वहां से निकल गया है, उसने सोमवार को अमेरिकी बैंकों में रखी अफगान सरकार $9.5bn की संपत्ति को फ्रीज कर दिया. इससे तालिबान अमेरिकी बैंकों से अफगानिस्तान के खजाने को हासिल नहीं कर पाएंगे.

अफ़ग़ानिस्तान के केंद्रीय बैंक, द अफगानिस्तान बैंक (डीएबी) के कार्यवाहक प्रमुख अजमल अहमदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

तालिबान पर अमेरिकी प्रतिबंधों का मतलब है कि वे किसी भी धन का उपयोग नहीं कर सकते। मामले के जानकार दो लोगों के अनुसार, डीएबी की अधिकांश संपत्ति वर्तमान में अफगानिस्तान में नहीं है।

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।