टीम इंस्टेंटख़बर
अफ़ग़ानिस्तान में बीते 20 वर्षों में अमरीकी सेना का साथ देने वाले अफ़ग़ानियो को मुसीबत के वक़्त उसी अमरीका ने कुत्ते बिल्लियों की तरह मरने के लिए छोड़ दिया। अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद वहां से निकलने के लिए बेताब अमरीकी फ़ौज के इन समर्थकों को उस जहाज़ में जगह नहीं मिली जिनमें उनके कुत्ते सवार थे.

सोशल मीडिया पर उस विमान के भीतरी दृष्य की कुछ वीडियो और फ़ोटोज़ बहुत तेज़ी से वायरल हो रही हैं जिसके पहिए से लटक कर भागने की कोशिश करने वाले अफ़ग़ान, विमान से गिरकर हताहत हो गए। यह वीडियो और फ़ोटो देखकर लोगों में भारी आक्रोश है।

तसवीरों में दिखाया गया है कि अमरीकी छावनियों से कुत्ते निकले और फिर विमान की सीटों पर उन्हें बिठाया गया। अमरीकी सैनिकों की छावनियों में रखे जाने वाले कुत्तों को वहां से ले जाने के लिए विमान के भीतर सीटें रिज़र्व रखी गई थीं ।

हूदान नाम की पत्रकार ने लिखा कि अमरीकी कुत्तों को अफ़ग़ान नागरिकों पर प्राथमिकता दी गई। अमरीकी पत्रकार फ़िलिप वेलमैन ने जो अमरीकी सैनिकों के साथ अफ़ग़ानिस्तान से निकल कर गए हैं, ट्वीट किया कि कुत्तों के लिए सीटें रिज़र्व थीं और हमें सख़्ती के साथ कह दिया गया था कि उन सीटों पर कोई न बैठे।