नई दिल्ली। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज और टी-20 टीम के पूर्व कप्तान उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उपुल थरंगा ने खुद ट्वीट करके अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने एक बयान जारी करके अपने संन्यास का ऐलान किया। थरंगा ने ट्वीट करके लिखा, मेरे दोस्तों, जैसी की पुरानी अच्छी कहावत है, हर अच्छी चीज का अंत होता है, मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास लूं। 15 साल तक क्रिकेट को मैंने अपना सबकुछ दिया। मैं अपने पीछे कई यादों को छोड़ रहा हूं जोकि मैंने इस सफर में बनाई हैं और कई बेहतरीन दोस्त। मैं श्रीलंका क्रिकेट का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझमे अपना भरोसा जताया। मैं अपने क्रिकेट को चाहने वाले फैंस,दोस्त और परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जोकि मेरे हर बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे। आपकी दुआओं से मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती थी, इस सब के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं। मैं श्रीलंका टीम को शुभकामनएं देना चाहता हूं कि टीम जल्द ही अच्छी वापसी करेगी।

बता दें कि उपुल थरंगा ने कुल 26 टी-20 मैच खेले हैं। जबकि 235 वनडे और 31 टेस्ट मैच खेले हैं। थरंगा ने वनडे में 6951 रन बनए हैं और उनके नाम 15 शतक व 37 अर्धशतक हैं। जबकि टेस्ट में थरंगा ने 1754 रन बनाए हैं और इस दौरान 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में थरंगा ने कुल 18 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। बतौर विकेट कीपर थरंगा ने टेस्ट में 24 कैच, वनडे में 50 कैच और टी-20 में 2 कैच लपके हैं जबकि तीनों ही फॉर्मेट में उनके नाम एक भी स्टंपिंग नहीं है।