नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को विश्वविद्यालयों से कहा है कि नया शैक्षणिक सत्र सितंबर से शुरू हो सकता है और कोरोना वायरस महामारी की वजह से नामांकन प्रक्रिया अगस्त से शुरू हो सकता है। वहीं, यूजीसी ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मद्देनजर विश्वविद्यालयों से कहा है कि अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी।

बता दें, लॉकडाउन की वजह से पूरे देश के शिक्षण संस्थान बंद है जिसकी वजह से सारी गतिविधियां ठप है।

आगे यूजीसी ने कहा है कि इंटरमीडिएट सेमेस्टर वाले छात्रों को वर्तमान और पिछले सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ग्रेड दिया जाएगा। साथ ही जिन राज्यों में कोविड-19 की स्थिति सामान्य हो गई है, वहां जुलाई के महीने में परीक्षा होगी। यह परीक्षा टर्मिनल सेमेस्टर के छात्रों आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय को यह भी कहा गया है कि लॉकडाउन अवधि के दौरान यात्रा करने वाले कर्मचारी और छात्रों का विवरण रखा जाए। इसके अलावा सप्ताह में छह दिनों का स्टडी पैटर्न बनाया जा सकता है। वहीं, छह महीने के एक्सटेंशन एमफिल और पीएचडी के छात्रों को दिया जाएगा जबकि और वायवा-वॉइस वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लिया जाएगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह दिशा-निर्देश विश्वविद्यालयों को सलाह के तौर पर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए स्वयं भी अपनी रूप-रेखा तैयार कर सकती है।