प्रीमियम ब्रिक्सटन मोटरसाइकल, वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम खुला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज ऑस्ट्रिया की प्रीमियम ब्रिक्सटन मोटरसाइकल और इटली के वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने कदम रखा है . शहर के बेहद बिज़ी बिजनेस इलाके कृष्णानगर में मेट्रो स्टेशन के पास के ए डब्ल्यू वेलोस मोटर्स प्रा. लिमिटेड के उद्यम मोटोहॉस ने राजश्री मोटर्स के साथ डीलरशिप को मूर्त रूप देते हुए शहर में पहले शो रूम की शुरुआत की है.

ब्रिक्सटन की मोटरसाइकल रेंज – क्रॉसफायर 500 एक्स, क्रॉसफायर 500 एक्ससी, क्रोमवैल 1200 और क्रोमवैल 1200 एक्स- को परफोर्मेन्स, स्टाइल और मल्टी परफॉरमेंस के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये प्रीमियम मोटरसाइकलें आधुनिक टेक्नोलॉजी और सशक्त डिज़ाइन का संयोजन हैं जो राइडिंग लवर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करती हैं। वहीँ वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्टेनेबल और व्यवहारिक शहरी परिवहन के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस मौके पर केवीएमपीएल-मोटोहॉस के मैनेजिंग डायरेक्टर तुषार शेळके ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोटोहॉस में हम न सिर्फ अपना फुटप्रिन्ट बढ़ा रहे हैं बल्कि भारत में राइडिंग के अनुभव को भी नया आयाम दे रहे हैं। हमारा लक्ष्य विरासत और इनोवेशन के संयोजन के साथ विश्वस्तरीय दोपहिया वाहनों को भारतीय सड़कों पर उतारना है।

ब्रिक्सटन की मोटरसाइकिलों की बात करे तो वहां 2 साल की वारंटी और 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है वहीँ वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 साल की व्हीकल वारंटी और 3 साल की बैटरी वारंटी मिल रही है. कीमत की बात की बात करें तो वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शो रूम कीमत एक लाख 29 हज़ार 999 रूपये से शुरू होती है वहीँ ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्स और क्रॉसफायर 500 एक्ससी की कीमत 4 लाख 74 हज़ार, ब्रिक्सटन क्रोमवैल 1200 की कीमत 7 लाख 83 हज़ार 999 रूपये और ब्रिक्सटन क्रोमवैल 1200 एक्स (लिमिटेड एडीशन) की कीमत 9 लाख 10 हज़ार 600 रूपये से शुरू होती है.