नई दिल्ली:दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1106 नए मामले आए हैं। यह दिल्ली में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में होने वाली रिकॉर्ड वृद्धि है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का तरीका घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनें, हाथों को निश्चित अवधि के बाद साबुन से धोते रहें और अपने आसपास सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन के दौरान चिकित्सक से लोग टेलीफोन पर संपर्क में रहते हैं। चिकित्सक के निर्देशानुसार दवा का सेवन करें।

इस बारे में दिल्ली सरकार की ओर से सूचना भी जारी की गई है। जिसमें लोगों को जानकारी दी गई है कि होम क्वारंटाइन में रोगी को 17 दिन व्यतीत करने होते हैं और डिस्ट्रिक सर्विलांस अधिकारी के संपर्क में रहते हुए चिकित्सकों से फोन पर लगातार सलाह लेते रहना है। चिकित्सक से संपर्क में रहने का फायदा यह होता है कि 17 दिनों के होम क्वारंटाइन के अंतिम 10 दिनों में अगर कोरोना पॉजिटिव रोगी के स्वास्थ्य को लेकर कोई परेशानी नहीं है तो वह पूरी तरह से स्वस्थ माना जाएगा। उसे किसी कोरोना टेस्ट की भी जरूरत नहीं है।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 17,386 हो चुके हैं। दिल्ली में अभी तक 7,846 रोगी स्वस्थ हुए हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में 351 रोगी ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2100 रोगी भर्ती हैं। सरकारी अस्पतालों में 3700 बिस्तर और प्राइवेट अस्पतालों मे 1400 बिस्तर कोरोना रोगियों के लिए अभी उपलब्ध हैं। सरकार की कोशिश है कि मरीजों की संख्या से दोगुने बिस्तर का इंतजाम दिल्ली में रहे।