नई दिल्ली:
ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नौपाड़ा जिले में नक्सलियों के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम पर किये हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ जवान ओडिशा बॉर्डर के नौपाड़ा में सड़क बनाने का काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षा देने के लिए गए थे तभी नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया.

शहीद होने वालों में दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) और एक कॉन्स्टेबल शामिल हैं. नक्सलियों के इस हमले में ASI शिशु पाल सिंह, ASI शिव लाल और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमले के लिए ग्रेनेड लांचर का इस्तेमाल किया था.

इससे पहले कल मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे जिनमें एक महिला माओवादी भी थी. इन तीनों पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सरकारों की ओर से संयुक्त रूप 57 लाख रुपये का इनाम घोषित था.