मेरठ: मेरठ में कोरोना वायरस का संक्रमण चरम की ओर बढ़ रहा है| ज़िले में जहाँ आज कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हुई वहीँ कोविड-19 के 16 नए केस सामने आये हैं|

शाम को जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मेरठ में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 30 मौतें हो चुकी हैं जबकि टोटल केस 473 हो चुके हैं| इनमें 117 सक्रिय केस हैं जबकि 326 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया चूका है|

आज जिन तीन लोगों की मौत हुई उनमें एक 79 वर्षीय एक पूर्व सैन्य कर्मी, एक 60 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला और पूर्वा इलाहीबख्श की 42 वर्षीय एक महिला थीं|

गौरतलब है कि मेरठ में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा सप्ताह में दो दिन का सम्पूर्ण कर्फ्यू लगाया जा रहा है, फिर भी इस महामारी पर अंकुश लगाने में कोई कामयाबी नहीं मिल रही है|