नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2,767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना के रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामले सामने आए थे जबकि 2,624 मरीजों की मौत हो गई थी.

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में बेड्स, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर जैसी जरूरी दवाओं की भी किल्लत के मामले सामने आ रहे हैं.कई राज्यों में लॉकडाउन और तमाम एहतियात बरतने के बाद भी संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है. राजधानी दिल्ली में छह दिन के लॉकडाउन के बाद अब लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाने की चर्चा है. महाराष्ट्र में पहले से ही लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं.