नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 76वें मन की बात में देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना हमारे धैर्य और दर्द सहने की की परीक्षा ले रहा है. पिछले दिनों कोरोना से निपटने के लिए कई बैठकें भी की. साथ ही इस लड़ाई को जीतने के लिए एक्सपर्ट और वैज्ञानिक सलाहों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. यह समय मजबूती से कोरोना के खिलाफ लड़ने. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नामी-गिरामी डॉक्टरों और नर्सों से बात की

उन्‍होंने कहा, ‘मैं आप लोगों से आग्रह करूंगा कि किसी भी अफवाह पर ध्‍यान न दें, भारत सरकार ने फ्री वैक्सीन राज्यों को भेजी है जिसका लाभ 45 साल से ऊपर के लोगों को मिल रहा है. उन्‍होंने कहा कि एक मई से कोरोना के तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्‍सीन लगाइ जा रही है. कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार, राज्‍यों की पूरी मदद कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार गांवों में भी नई जागरूकता देखी जा रही है. कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए लोग अपने गांव की कोरोना से रक्षा कर रहे हैं. जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनके लिए सही व्यवस्थाएं भी बनाई जा रही हैं.

मन की बात के अंत में पीएम ने देशवासियों से कहा कि वैक्सीन हम सब को लगवाना है और पूरी सावधानी भी रखनी है. ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ इस मंत्र को कभी भी नहीं भूलना है. हम जल्दी ही साथ मिलकर इस आपदा से बाहर आयेंगे.