लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प, चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की ख़बर

नई दिल्ली: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हिंसक टकराव में भारत के एक अधिकारी और दो जवानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चीन के भी कुछ लोगों की मौत हुई है। लेकिन अभी संख्या के बारे में पता नहीं चला है। हिंसक टकराव होने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। एलएसी के कई स्थानों पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई है। इसी तरह गलवान घाटी में दोनों ओर की सेनाओं के बीच कल रात हिंसक झड़प होने की खबर है।

सोमवार की रात को लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की चीन की सेना के साथ हिंसक झड़प होने की खबर है। इस घटना में भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हो गए। दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर चल रहे विवाद के कारण हाल के समय में तनाव बना हुआ है। एलएसी के कई स्थानों पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई है। इसी तरह गलवान घाटी में दोनों ओर की सेनाओं के बीच कल रात हिंसक झड़प होने की खबर है।

गलवान घाटी में टकराव के बाद चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दावा किया कि भारतीय सैनिकों ने दो बार ‘सीमा’ का उल्लंघन किया, जिसके कारण हिंसक झड़प हुई। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने विदेश मंत्री के हवाले से कहा कि भारत समस्या को और गंभीर न बनाए। चीन ने कहा कि भारतीय सैनिकों को हमारी सीमा का उल्लंघन करने या एकतरफा तौर पर किसी कार्रवाई से बचना चाहिए।

संभवतः चीन से लगी सीमा पर 45 साल में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। 1975 में अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला में किए गए हमले में चार भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि हिंसक टकराव में चीन को नुकसान हआ है। लेकिन उसके कितने सैनिकों की मौत हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच फायरिंग नहीं हुई है।