नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों का सफाया किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के तुर्कवंगम क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था। इन तीन आतंकियों के सफाए के साथ शोपियां जिले में पिछले 10 दिनों के दौरान सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 17 आतंकियों को मार गिराया।

अधिकारियों के अनुसार तुर्कवंगम क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर तलाशी कर रहे जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। दोतरफा फायरिंग में तीन आतंकियों की मौत हो गई। मारे गए आंतकियों के पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है। इन आतंकियों के शव के पास से दो एके राइफल और एक आइएनएसएएस राइफल बरामद की गई है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में तुर्कवंगम क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान जब सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपे होने का स्थान पता लगा लिया तो उन्होंने घेराबंदी कड़ी कर दी। आतंकियों ने चारों और से खुद को घिरे देखकर फायरिंग शुरू की। इसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। यह अभियान पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से चलाया था।