नई दिल्ली: देश में कोरोना की तीसरी लहर को टाला नहीं जा सकता, नए स्‍ट्रेन का मुकाबला करने के लिए वैक्‍सीन की अपडेट करने की जरूरत होगी, इसके साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम को गति भी देनी होगी. यह बात सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के विजय राघवन ने ब्रीफिंग के दौरान कही.

फेज 3 आने का समय स्पष्ट नहीं
उन्‍होंने कहा, ‘जिस उच्‍च स्‍तर पर कोरोना वायरस फैल रहा है, उसे देखते हुए फेज-3 (कोरोना लहर का) का तीसरा चरण टाला नहीं जा सकता. हालांकि यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि यह फेज 3 कब आएगा लेकिन हमें तीसरी लहर को लेकर सचेत रहना होगा. वैक्‍सीन को अपग्रेड किए जाने पर निगरानी रखे जाने की जरूरत है.’

सामने आ रहे हैं नए वैरिएंट
उन्‍होंने कहा कि हमने राज्‍य सरकारों को जानकारी देकर जरूरी कदम उठाने को कहा है. यू के वरिएंट का असर अब कम हो रहा और नए वेरिएंट प्रभाव दिखा रहे हैं.सरकार के अनुसार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के मरीज उपचाराधीन हैं. कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार उन राज्यों में शामिल हैं जहां दैनिक मामलों में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति दिख रही है. प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने कहा कि देश में इस तीव्रता की लंबी कोविड लहर का पूर्वानुमान नहीं जताया गया था.