टीम इंस्टेंटखबर
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले जिस रफ़्तार से एक बार फिर बढ़ने लगे हैं उससे कोविड की तीसरी लहर का एहसास होने लगा है, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,759 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गई है.

वहीँ देशभर में पिछले 24 घंटों में 509 लोगों की मौत हुई है. अब तक देशभर में कोविड से कुल 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कुल 1.10 फीसदी एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 3, 59, 775 है. रिकवरी रेट 97.56 फीसदी दर्ज की गई है.

देशभर में पिछले 24 घंटों में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराकें लोगों को दी गई है. 24 घंटे में कुल 1,03,35,290 वैक्सीन की डोज दी गई हैं. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 62.29 करोड़ टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.