टीम इंस्टेंटखबर
भले ही देश में इस समय कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले केरल से आ रहे हों और केंद्र सरकार दूसरी लहर की बात कर रही हो लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने तीसरी लहर की बात मान ली है.

महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का आगमन हो गया है. राउत ने कहा कि जल्द ही कोविड आपदा प्रबंधन बल की बैठक होगी. कुछ पाबंदियां लगाने का फैसला किया गया है लेकिन इसके बारे में जनता के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करके अंतिम फैसला लिया जाएगा.

राउत ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर नागपुर पहुंच गई है. जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने यहां अधिकारियों के साक्ष समीक्षा बैठक की. राउत ने कहा कि स्थानीय प्रशासन कोविड से जुड़ी पाबंदियों का जल्द ही ऐलान कर सकता है.

दरअसल अन्य हिस्सों की तुलना में अगस्त में विदर्भ रीजन में कोविड मामलों में तेज़ गिरावट देखी गई थी. विदर्भ के नागपुर ज़िले में अगस्त में सिंगल डिजिट मामले ही रिपोर्ट हो रहे थे लेकिन बीते लगातार दो दिनों से डबल डिजिट मामले रिपोर्ट हो रहे हैं.