अदनान
पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप टीम का जबसे एलान हुआ तबसे पाकिस्तान की क्रिकेट में घमासान मचा हुआ है. घोषित टीम पर पाकिस्तानी क्रिकेट पंडितों ने जहाँ चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम को पूरी तरह घेरा हुआ है वहीँ 13 सितम्बर को पीसीबी के चेयरमैन बनने जा रहे पूर्व कप्तान रमीज़ राजा पर उँगलियाँ उठ रही हैं. इन सबके बीच अब खबर यह भी गर्दिश कर रही कि कप्तान बाबर आज़म भी टीम के सिलेक्शन से खुश नहीं हैं. बाबर टीम के अंदर शोएब मालिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम में चाह रहे थे.

इसके अलावा बाबर आजम शारजील खान, फखर जमान, फहीम अशरफ और उस्मान कादिर के साथ जाना चाहते थे। बाबर आज़म ने विरोध भी जताया मगर उनसे कहा गया कि वह चयन प्रक्रिया के बजाय खेल खेलने पर ध्यान दें।

पहले यह बताया गया था कि मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक ने बोर्ड के साथ संघर्ष के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह भी आजम खान के चयन से नाखुश नजर आए और इसी मुद्दे पर बोर्ड के साथ उनकी बहस भी हुई। टीम की घोषणा के तुरंत बाद, पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने टी 20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी-अपनी भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया।

मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली और खुशदिल शाह को टी20 प्रारूप में प्रभावशाली संख्या नहीं होने के बावजूद टीम में चुना गया। इस प्रकार फखर जमान और कीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद की अनुभवी जोड़ी को टीम से बाहर कर दिया गया। पाकिस्तान इस बड़े इवेंट से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगा।