मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में 25 मार्च को भी तेज बिकवाली देखने को मिली. इंट्राडे में सेंसेक्स करीब 900 अंक टूटकर 48,236 के स्तर तक कमजोर हुआ तो निफ्टी भी 14300 के करीब आ गया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 740 अंकों की कमजोरी रही और यह 48,440 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 225 अंक कमजोर होकर 14325 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक, आटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में भारी गिरावट आई है. अन्य सेक्टर में भी कमजोरी देखने को मिली है.

बाजार की गिरावट में एक दिन में निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. मारुति और एयरटेल आज के टॉप लूजर्स रहे हैं तो डॉ रेड्डीज और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी रही है.

बाजार की गिरावट में आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 1,98,92,302.79 करोड़ रह गया है. जबकि बुधवार को यह 2,02,48,094.19 करोड़ पर बंद हुआ था. यानी एक दिन में निवेशकों को 3.5 लाख करोड़ का झटका लगा है. जबकि 2 दिनों की बात करें तो निवेशकों के करीब 7 लाख करोड़ साफ हो गए हैं. मंगलवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,05,76,061.90 करोड़ पर बंद हुआ था.